अभिलाषा


  अभिलाषा

हे अनन्त !
कराकर मुक्त अन्तसे,
खींच लो अपनी ओर.
ले   चलो   उस   छोर,
जहाँ अन्त का भय न हो,
आदि का विस्मय न हो.

हे ज्योतिपुंज !
कब    तक   रखोगे?
इस भयावह तिमिर में,
ले चलो उस शिविर में.
जहाँ प्रकाश ही प्रकाश हो,
चित्त न कभी उदास हो.

हे दिव्यरूप !
हटा दो मिथ्या का आवरण,
खिल जाए ज्ञान की धूप,
दिखा दो सत्य का रूप.
स्वयं को भूल जाऊँ,
तुम से एकरूप हो जाऊँ...

No comments:

Post a Comment